Apple iPhone 14 नए कलर में हुआ लॉन्च मिल रहा 15000 सस्ता😱

Apple iPhone 14 नए कलर में हुआ लॉन्च.


Apple iPhone 14 नए कलर में हुआ लॉन्च.


येलो कलर में बिक रहा iPhone 14


तो जैसा कि दोस्तों हम सब जानते हैं कि ऐपल की कंपनी ने आई फोन 14 लॉन्च किया था या उसमें कई सारे कलर्स भी द पार अब पहले ऐपल ने न्यू कलर लॉन्च किया है जिस्मे बताया जा रहा है कि उसकी कीमत भी कम होगी।





तो आओ दोस्तो जानते हैं इसके दाम या फीचर

Apple iPhone 14 नए कलर में हुआ लॉन्च मिल रहा 15000 सस्ता😱


Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी और अब नए कलर वेरिएंट में iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल को पेश कर दिया है। इन दोनों फोन्स को येलो कलर में खरीदा जा सकेगा। येलो के अलावा यह फोन 5 कलर वेरिएंट में आते हैं जिसमें ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। अब इसमें येलो कलर भी जड़ गया है और अब ये फोन्स 6 कलर में आते हैं।


iPhone 14, iPhone 14 Plus की कीमत: दोनों फोन्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। बता दें कि iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।


I Phone 14 Features 

iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है।

 iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 14 और 14 Plus, दोनों Apple के A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं। साथ ही iOS 16 पर काम करते हैं। 
इनमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 1.9um सेंसर और f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर भी है जो अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ f/2.4 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।

 फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा है। कंपनी ने दावा किया है कि अल्ट्रा-वाइड कैमरा का लो-लाइट परफॉर्मेंस 2 गुना तक बेहतर हो गया है। 

 फ्रंट कैमरा का 2 गुना और मेन कैमरा 2.5 गुना बेहतर हो गया है। Apple का यह भी दावा है कि ट्रू टोन फ्लैश में सुधार किया गया है और अब यह 10 प्रतिशत तेज है।


FAQ

Question:-1-Does the new iPhone come in yellow?

Answer:- yes i phone come in new yellow colour varient.

Question:-2-Which iPhone has a yellow color?

Answer:- Apple's iPhone 14 and iPhone 14 Plus models in a new Yellow color




2 टिप्‍पणियां

Unknown ने कहा…

So Informative

Unknown ने कहा…

Genuine fact & information

Blogger द्वारा संचालित.